समय का पहिया

Time @pexels
Reading Time: 2 minutes

समय का पहिया

तीन लोगों का एक छोटा सा खुशी परिवार था| जिसमे  पति – पत्नी और एक छोटा सा बच्चा था| पति उसका नौकरी करता था तो तीनों खुशी से बड़े मकान मे रहते थें और अपना जीवन यापन करते थें| एक दिन उन तीनों के जिंदगी मे दुख का घड़ी आ गया| पति की नौकरी चली गयी| पति और पत्नी उदास रहने लगे|

पति दूसरी नौकरी की तलाश मे इधर- उधर भटकना शुरू कर दिया| लेकिन लाख कोशिश और अनुभव के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली| दोनों ने सोचा की जब तक कुछ नही मिल जाता जो पैसे बचा कर रखे है उसी से काम चलाए| और फिर बचे पैसे खर्च होने लगे और धोरे- धीरे एक वक़्त बाद वो भी खत्म होने लगें|

तो दोनों ने अपना घर बदलने का फैसला किया ताकि थोड़े बचत हो जाए| फिर ये तीनों औ एक छोटा सा एक कमरे के घर मे रहने लगें| एक दिन उसकी इंटरव्यू के लिए कॉल आया और वो इंटरव्यू देनें को तैयार हो गया|

चुकि एक ही कमरा था तो उसी मे तीनों लोग थें तो इंटरव्यू के दौरान बच्चे की रोने की आवाज और उसके पत्नी की आवाज जा रही थी जो इंटरव्यू के एकाग्रता को खराब कर रही थी और जिससे इंटरव्यू लेने वाले को भी  दिक्कतों का सामना करना पर रहा था और उसे उसके प्रदर्शन अच्छे नहीं लगे लेकिन इंटरव्यू अच्छा गया था जिससे इंटरव्यू लेने वाले थोड़ा खुशी थे और उसने बोला की तुम कही और जाकर इंटरव्यू नही दे सकते थे,

आवाजें बहुत आ रही थी और भी कठनाईया हो रही थी, ये सुनते ही उस लड़के के आँखों मे आँसू आ गए और उसने बताया की मेरी नौकरी पिछले कुछ सालों से चली गयी है मै पहले बड़ा सा घर मे रहता था लेकिन अभी एक ही कमरे के घर मे मैं अपने बच्चे और पत्नी के साथ रह रहा हूँ| ये सुनते ही इंटरव्यू लेने वाले को बहुत बुरा लगा और वो मदद करने के लिए उससे जॉब का आॅफर दे दिया|

वो लड़का काफी खुशी हुआ और बहुत धन्यवाद किया| फिर ये खुशी वो अपनी पत्नी से बताई और वो खुशी से झूमने लगी|

हमेसा लोगों की परिस्थिति एक जैसी नही होती है, हर किसी के जिंदगी मे उतार- चड़ाव आते रहते हैं| इसलिए हमे लोगों की स्थिति को समझ कर ही किसी को कुछ बोलना चाहिए |

Leave a Reply