
Reading Time: < 1 minutes
सर्दी का स्कूल
मन नहीं करता इतनी ठंडी में
लेकिन बस्ते का बोझ उठाकर चलते हैं
कंपकंपाते रहते हैं हाथ हमारे
लेकिन फिर भी कदम संभालकर चलते हैं
सूरज दादा इतनी जल्दी क्यू आते
अगर नहीं आते तो हम स्कूल ना जाते
रात भर बिस्तर में रहकर
सर्दी में भी पढ़ने ना जाते
बहाने लाख बनाते हम
लेकिन फिर भी पकड़े जाते हम
सर्दी के मौसम में स्कूल जाकर
एक बड़ी सी सजा भी पाते हम